सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में आज (29 जनवरी) को अपनी C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) मॉडल लॉन्च कर दिया है। AT गियरबॉक्स का विकल्प शीर्ष 2 ट्रिम्स- प्लस और मैक्स के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। यह मिड-साइज SUV भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसी गाड़ियों का टक्कर देगी।
C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
कंपनी ने गियरबॉक्स में बदलाव के अलावा नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले के समान मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स और स्लीक ग्रिल मिलती है। लेटेस्ट कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 4 पावर विंडो के लिए वन-टच ऑटो डाउन और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर दिए गए हैं।
C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की कीमत: 12.85 लाख रुपये
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 108bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी में रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप और रिमोट AC प्रीकंडीशनिंग फीचर जोड़ा गया है, जिसे मायसिट्रॉन ऐप का उपयोग करके इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑटोमैटिक C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है।