सिट्रॉन बेसाल्ट का प्रोडक्शन मिड-स्पेक आया नजर, कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा है डिजाइन
कार निर्माता सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट SUV बेसाल्ट को लाने की तैयारी कर रही है। इस कूपे-SUV के प्रोडक्शन वर्जन के मिड-स्पेक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसका डिजाइन सिट्रॉन बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इसके प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के नए टेस्ट म्यूल को बिना आवरण के देखा गया है। इसका डिजाइन सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस जैसा है, लेकिन पिछला हिस्सा ढलान वाली छत के कारण अलग नजर आता है।
इन फीचर्स के साथ आएगी बेसाल्ट
सिट्रॉन बेसाल्ट के टेस्ट म्यूल में अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट नजर नहीं आई हैं, जबकि कॉन्सेप्ट मॉडल में ये फीचर्स दिखाये गए थे। संभावना है कि यह मिड-स्पेक मॉडल है और इसमें सभी सुविधाओं से लैस एक उच्च ट्रिम भी होगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में ORVMs पर टर्न इंडिकेटर नजर आए हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है।
गाड़ी मानक तौर पर मिलेंगे सेफ्टी फीचर
यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेसाल्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ISOFIX पॉइंट और सीट बेल्ट रिमाइंडर को मानक फीचर्स के तौर पर पेश किए जाने की योजना है। इसके अलावा, देश में सनरूफ के प्रति ग्राहकों का बढ़ता क्रेज देखते हुए कंपनी इसमें यह फीचर जोड़ सकती है। यह 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110ps/190Nm) के साथ आएगी, जिसे इस साल के अंत तक 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।