सिट्रॉन बेसाल्ट के इंटीरियर की दिखी झलक, C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता होगा
कार निर्माता सिट्रॉन ने पिछले महीने अपनी नई बेसाल्ट विजन SUV-कूपे कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। अब इस गाड़ी के प्री-प्रोडक्शन टेस्ट म्यूल को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में आगामी सिट्रॉन बेसाल्ट के इंटीरियर का पता चला है। ये दर्शाते हैं कि इस गाड़ी में सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV के समान डैशबोर्ड और फीचर मिलेंगे। यह SUV-कूपे अगले साल दस्तक दे सकती है और आगामी टाटा कर्व को टक्कर देगी।
इन सुविधाओं से लैस होगा केबिन
सिट्रॉन बेसाल्ट के केबिन में 10.23-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, साटन क्रोम फिनिश के साथ AC नॉब्स और मैनुअल डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) जैसे फीचर नजर आए हैं। हालांकि, C3 एयरक्रॉस की तरह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और की-लेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना नहीं है। लेटेस्ट कार के पिछले हिस्से में हाई-सेट बूट लिड और किनारे पर LED टेल लैंप भी दिखे हैं। इसकी लंबाई C3 एयरक्रॉस की तरह 4.3-मीटर होगी।
बेसाल्ट में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
सिट्रॉन ने बेसाल्ट के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के समान हो सकता है। इसे 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।