सिट्रॉन इस महीने अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर छूट, इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों पर इस महीने आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। यह ऑफर 2023 के मॉडल्स के बाकी बचे स्टॉक पर दिया जा रहा है। अगर आप फरवरी में मिडसाइज SUV सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस खरीदना चाहते हैं तो इस पर 1.9 लाख रुपये तक की बचत पाने का मौका है। इसकी गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 14.27 लाख रुपये तक जाती है।
सिट्रॉन C3 की कीमत: 6.16 लाख रुपये
सिट्रॉन C3 को इस महीने 1.5 लाख रुपये की छूट के साथ खरीदने का अवसर है। यह हैचबैक कार 2 पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इनमें पहला 82hp की पावर देने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दूसरा 110hp की पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से 9.08 लाख रुपये के बीच है।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की कीमत: 36.91 लाख रुपये
इस महीने कंपनी की फ्लैगशिप SUV सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर 3.5 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। दरअसल, पिछले अप्रैल-दिसंबर के बीच इसकी महज 55 गाड़ियां बिकी हैं। यही कारण है कि कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए भारी छूट दे रही है। SUV में 177hp की पावर देने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी कीमत 36.91 लाख रुपये से 37.67 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।