
सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारत में अपनी eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
इलेक्ट्रिक कार के बेस लाइव वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट पर समान 25,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
कीमत वृद्धि के बाद इस गाड़ी के फील वेरिएंट की कीमत 12.38 लाख रुपये, फील वाइब पैक वेरिएंट की 12.53 लाख रुपये और फील वाइब पैक ड्यूल-टोन वेरिएंट की 12.68 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
फीचर्स
सिट्रॉन eC3 के केबिन में मिलते ये फीचर्स
सिट्रॉन C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक अवतार के तौर पर eC3 को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। डिजाइन और स्टाइल के मामले में यह अपने ICE मॉडल के समान है।
इसमें बदलाव के तौर पर ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप मिलता है।
केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.2-इंच का डिस्प्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और गहरे रंग की फैब्रिक सीट्स दी गई हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देती है 320 किलोमीटर की रेंज
सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 57ps की पावर और 143Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है।
इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसे साधारण चार्जर से चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट का समय लगता है, जबकि DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।