सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को मिला नया फील वेरिएंट, कीमत 36.91 लाख रुपये
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने भारत में C5 एयरक्रॉस लाइनअप में एक नया बेस वेरिएंट जोड़ा गया है। मिड-साइज SUV में अब एंट्री-लेवल फील वेरिएंट भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 36.91 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही सिट्रान C5 एयरक्रॉस के टॉप-स्पेक शाइन वेरिएंट की कीमत में भी 50,000 रुपये का इजाफा किया है। अब यह वेरिएंट 37.97 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा।
बेस वेरिएंट में कम कम मिलेंगे कुछ फीचर्स
कारवाले की रिपोर्ट के अनुसार, C5 एयरक्रॉस के फील वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा शाइन वेरिएंट के समान ही है, जिसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, नया फ्रंट ग्रिल और बड़ा एयर वेंट मिलता है। इसके अलावा कार में इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 18-इंच के एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। हालांकि, कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया है।
मौजूदा वेरिएंट के समान ही होगा पावरट्रेन
C5 एयरक्रॉस में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 174bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा की सुविधा भी मिलेगी। यह कार पर्ल व्हाइट, एक्लिप्स ब्लू, क्यूम्यलस ग्रे और पर्ल नेरा ब्लैक में मोनोटोन और ड्यूल-टोन शेड्स में उपलब्ध होगी।