सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में जल्द मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प
सिट्रॉन जल्द ही C3 एयरक्रॉस को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी। सिट्रॉन इंडिया के प्रमुख सौरभ वत्स ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि कंपनी C3 एयरक्रॉस के ऑटोमैटिक वर्जन पर काम कर रही है। दरअसल, वैश्विक स्तर पर सिट्रॉन की ज्यादातर कारों में टॉर्क कन्वर्टर (TC) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि C3 एयरक्रॉस और सिट्रॉन C3 के साथ टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जा सकती है।
सितंबर में लॉन्च होगा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट
V3कार्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च होने के कुछ महीने बाद इस गाड़ी को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी। इस गाड़ी की बुकिंग और कीमत की घोषणा सितंबर में की जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।