Page Loader
सिट्रॉन ला रही नई C3X क्रॉसओवर सेडान कार, अगले साल हो सकती है लॉन्च 
सिट्रॉन C3X क्रॉसओवर सेडान में C3 एयरक्रॉस के समान फीचर्स दिए जा सकते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@Citroen_ME)

सिट्रॉन ला रही नई C3X क्रॉसओवर सेडान कार, अगले साल हो सकती है लॉन्च 

Jul 19, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन की नई C3X क्रॉसओवर सेडान लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में बेंगलुरू में आवरण से ढके एक टेस्ट म्यूल को देखा गया है, जो डिजाइन के हिसाब से सिट्रॉन मॉडल नजर आता है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल और हेडलाइट का डिजाइन काफी हद तक सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस जैसा दिखता है। साइड में कंपनी के कारों जैसा फ्लैप-प्रकार के दरवाजे के हैंडल नजर आते हैं, जबकि रियर में ढलानदार क्रॉसओवर डिजाइन मिलता है।

फीचर्स 

C3 एयरक्रॉस के समान हो सकते हैं फीचर्स 

सिट्रॉन C3X में C3 और C3 एयरक्रॉस के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में C3 एयरक्रॉस के समान 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी जा सकती है। इस क्रॉसओवर को अलगे साल करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी जा सकती है।