
चेन्नई: सड़क पर दौड़ती BMW कार में लगी आग, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
चेन्नई में आज सुबह क्रोमपेट के पास एक व्यस्त सड़क पर एक चलती BMW 3 सीरीज GT कार में आग लग गई।
कुछ ही देर में 42.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह लग्जरी कार धूं-धूं कर जल गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन तब तक कार काफी जल चुकी थी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना
चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, कार 22 वर्षीय पार्थ सारथी चला रहे थे और वे तिरुवल्लिकेनी से तिंडीवनम की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें BMW कार से धुंआ उठता दिखाई दिया।
यह देखकर वे घबरा गए और गाड़ी से बाहर कूदकर खुद को सुरक्षित किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।
हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इसके कारण आधे घंटे यातायात भी बाधित हुआ।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This is scary. #BMW car caught fire at Chrompet, Chennai. #ChennaiRains pic.twitter.com/Ob1MgKH5ZA
— The Dreamer (@Asif_admire) July 25, 2023