अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुई हैं ये सस्ती SUVs, ग्राहकों को था इंतजार
साल 2023 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए अपनी नई गाड़ियां देश में बिक्री के लिए उतारी हैं। इस साल ऐसी कई सस्ती और किफायती गाड़ियां देश में दस्तक दी हैं। आज हम कार गाइड में ऐसी ही सस्ती SUVs की जानकारी लाए हैं, जिन्हे इसी साल लॉन्च किया गया है और इन्होने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। आइये उन दमदार SUVs के बारे में जानते हैं, जिन्हे इसी साल उतारा गया है।
हुंडई एक्सटर: कीमत 6 लाख रुपये
वर्तमान में हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती SUV है। हुंडई ने इस गाड़ी को जुलाई, 2023 में लॉन्च किया था। SUV को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया गया है। हुंडई की नई गाड़ी में वॉयस-कंट्रोल आधारित स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 61 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, 92 एम्बेडेड वॉयस कमांड, ऑन-बोर्ड नेविगेशन की पेशकश की गई है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV: कीमत 7.47 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अप्रैल, 2023 को देश में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV को लॉन्च किया था, जो अपने दमदार लुक और फीचर्स के कारण लोगों को पसंद आ रही है। कंपनी अपनी फ्रोंक्स SUV की टेस्टिंग साल 2022 से ही कर रही थी। इस गाड़ी को कूपे लुक मिला है और इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है। साथ ही यह दिखने में भी प्रीमियम है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट: कीमत 7.89 लाख रुपये
इसी साल हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) के साथ अपडेट कर दिया है। इसी के साथ वेन्यू ADAS तकनीक पाने वाली देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 118.3hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन: कीमत 8.27 लाख रुपये
निसान ने इसी साल अक्टूबर में अपनी मैग्नाइट को कुरो एडिशन में लॉन्च किया है। यह स्टैंडर्ड मॉडल पर ही आधारित है और इसमें ब्लैक आउट ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाजे के हैंडल और छत की रेलिंग को काले रंग से रंगा गया है। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मैग्नाइट कुरो एडिशन में 5-सीटर पियानो-ब्लैक केबिन दिया गया है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट: कीमत 8.10 लाख रुपये
इस साल सितंबर में टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। इसके फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। कार में दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: कीमत 10.89 लाख रुपये
इसी साल जुलाई में किआ मोटर्स ने अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च किया है। इस मॉडल को 3 ट्रिम्स- टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन में उतारा गया है और बाहरी डिजाइन के अलावा इंटीरियर को अपडेट करने के साथ ADAS लेवल-2 तकनीक से लैस किया है। इसमें बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट के साथ नए डिजाइन का बंपर और मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है