
वोल्वो की इलेक्ट्रिक कारों का 30 फीसदी घट जाएगा चार्जिंग समय, ला रही नई तकनीक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों में चार्जिंग समय को कम करने की नई तकनीक ला रही है। इसके लिए उसने ब्रीथ बैटरी टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है।
नई तकनीक से आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का चार्जिंग समय 30 प्रतिशत तक कम हो सकता है।
ब्रीथ के इनोवेटिव बैटरी सॉफ्टवेयर को अगले 2-3 सालों के भीतर नई वोल्वो EV में इंटीग्रेट किया जाएगा। इस कदम से इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
फायदा
बैटरी सॉफ्टवेयर से मिलेगा यह भी फायदा
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रीथ का एल्गोरिदम-आधारित चार्जिंग सॉफ्टवेयर बैटरी पैक बिना अधिकतम शक्ति पर चार्ज करने की अनुमति देता है।
तेज चार्जिंग समय के अलावा, ब्रीथ का सॉफ्टवेयर बैटरी लाइफ और परफाॅर्मेंस को बढ़ाने पर भी केंद्रित है, जो वाहन निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है।
यह स्टार्टअप पहले से ही अपनी बैटरी सुधार वाली तकनीक को लागू करने के लिए वोल्वो सहित कई शीर्ष कंपनियों के साथ काम कर रहा है।
समाधान
नई तकनीक से ग्राहकों की चार्जिंग समस्या का होगा समाधान
वोल्वो कार्स टेक फंड के CEO एन-सोफी एकबर्ग ने कहा, "यह साझेदारी वास्तव में ग्राहकों के लिए एक समस्या को कम करने के लिए की गई है।"
उन्होंने कहा कि वोल्वो का लक्ष्य EV को अपनाने के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों में से एक का समाधान प्रदान करना है क्योंकि लंबा चार्जिंग समय खरीदारों EV अपनाने से रोकता है।
बता दें, ब्रीथ का नया बैटरी सॉफ्टवेयर वर्तमान में ओप्पो स्मार्टफोन के 27 मॉडलों पर उपलब्ध है।