CF मोटो भारत में फिर करेगी वापसी, बना रही यह योजना
क्या है खबर?
चीनी मोटरसाइकिल निर्माता CF मोटो 2025 में भारतीय बाजार में नई पारी शुरू करने पर विचार कर रही है।
इसके लिए यहां एक नए वितरक के साथ बातचीत करने के साथ व्यापक बिक्री और सर्विस नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे पहले कंपनी की बाइक हैदराबाद स्थित AMW मोटरसाइकिल्स बेचती थी।
2019 में इसने 300NK और 650GT के साथ भारत में कदम रखा, लेकिन कमजोर बिक्री और सर्विस नेटवर्क के कारण विफल हो गई।
शुरुआत
यह होगी पहली बाइक
कंपनी कई मॉडल्स के साथ वापसी करेगी, जिनमें से पहली 450MT हो सकती है। यह एक 450cc एडवेंचर बाइक है, जिसने अपनी मजबूत ऑफ-रोड क्षमताओं के कारण यूरोपीय बाजारों में काफी पहचान हासिल की है।
यह एक ट्विन-पैरेलल इंजन से संचालित है, जिसमें आगे 21 और पीछे 18-इंच क्रॉस-स्पोक व्हील्स 800mm ऊंचाई वाली सीट से लैस है।
लेटेस्ट बाइक में 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस, एडजस्टेबल KYB सस्पेंशन और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी हैं। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देगी।
अन्य मॉडल
ये बाइक्स भी देंगी दस्तक
भविष्य में 450MT के अलावा CF मोटो के पास कंपनी के लिए कई रोमांचक नई बाइक्स भी होंगी।
इसमें नई 675SR-R भी शामिल है, जो कंपनी द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस निर्मित नए इनलाइन-थ्री 675cc इंजन से लैस है।
इसके साथ ही 800MT-X हार्डकोर एडवेंचर टूरर और 800NK नेकेड स्पोर्ट भी भारत में दस्तक दे सकती है।
देश में बिक चुकी पिछली 4 बाइक्स- 300NK, 650NK, 650MT और 650GT की भी वापसी हो सकती है।