
CF मोटो की 2023 450SR बाइक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च, जानिए खासियत
क्या है खबर?
चीन की बाइक निर्माता CF मोटो ने मलेशिया में अपनी बाइक 2023 450SR को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.31 लाख रुपये रखी गई है।
यूरोपीय बाजार में उतरने से पहले इसे एशियाई बाजारों में उतारा जा सकता है। यह बाइक SR-C21 कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे 2021 EICMA में शोकेस किया गया था। यह भारत में संचालित कीवे 300SR के समान है।
डिजाइन में बिट फेयरिंग पर एयरो विंगलेट्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए हैं।
फीचर
इस नई बाइक में ये भी मिलते हैं फीचर
इस बाइक का फ्रंट एंड फुल-LED हेडलैंप और स्लीप LED DRLs के साथ आता है।
450SR को ब्लैक और ग्रे कलर स्कीम में रेड हाइलाइट्स के साथ सजाया गया है। यह ABS फीचर और दमदार लेआउट के साथ TFT डिस्प्ले से लैस है।
SR-C21 कॉन्सेप्ट के कार्बन ब्रेक और SC प्रोजेक्ट फुल-सिस्टम एग्जॉस्ट सिस्टम को रेगुलर इक्विपमेंट से बदल दिया गया है।
बाइक के फेयरिंग के नीचे एक 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 50bhp का पावर देता है।