केंद्र सरकार ने जारी की वाहन इंश्योरेंस की नई दरें, अगले महीने से होंगी लागू
केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के लिए नई प्रीमियम दरों को मंजूरी दे दी है। नई संशोधित दरें 1 जून, 2022 से लागू होंगी। अंतिम बार इन दरों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में संशोधित किया गया था। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के दौरान इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंश्योरेंस की नई दरों की घोषणा एक गजट अधिसूचना के जारी कर की है।
निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरें
नई दरों के अनुसार, 1000cc से कम इंजन क्षमता वाली निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की वार्षिक दर 2,094 रुपये रखी गई है, जो 2019-20 में 2,072 रुपये थी। 1000cc से 1500cc के बीच की क्षमता वाली निजी कारों के लिए इंश्योरेंस को 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये कर दिया गया है। 1500cc से अधिक की इंजन क्षमता वाले बड़े निजी वाहनों का प्रीमियम 7,890 रुपये से बढ़ाकर 7,897 रुपये किया गया है।
दोपहिया वाहनों के लिए वार्षिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
150cc से 350cc के बीच की इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए सालाना इंश्योरेंस प्रीमियम 1,366 रुपये होगा और 350cc से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए यह दर 2,804 रुपये की रखी गई है।
नए वाहन पर कितना प्रीमियम?
1000cc से कम क्षमता वाली नई कार के लिए तीन साल का सिंगल प्रीमियम 6,521 रुपये रखा गया है। 1000cc से 1500cc के बीच यह 10,640 रुपये होगा। 1500cc से अधिक के नए वाहन का 24,596 रुपये में किया जाएगा। 75cc से कम के नए दोपहिया वाहनों पर पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2,901 रुपये रहेगा। 75cc से 150cc के बीच के यह दर 3,851 रुपये रखी है और 150cc से 350cc के लिए यह 7,365 रुपये है।
नए चार-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर तीन साल का कितना प्रीमियम?
इलेक्ट्रिक वाहनों का इंश्योरेंस सामान्य इंजन वाली कारों से अधिक होता है। नए 30KW से कम के निजी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का इंश्योरेंस तीन साल के लिए 5,543 रुपये में कराया जा सकेगा। अगर EV 30KW से 65KW के बीच की क्षमता रखती है तो तीन साल का प्रीमियम 9,044 रुपये होगा और 65KW से अधिक के EV का तीन साल के लिए इंश्योरेंस 20,907 रुपये में किया जाएगा।
नए दोपहिया EV पर पांच साल का कितना प्रीमियम?
3KW तक के नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का पांच साल के इंश्योरेंस का सिंगल प्रीमियम 2,466 रुपये रखा गया है। 3KW से 7KW के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस 3,273 रुपये में किया जाएगा और 7KW से 16KW तक का इंश्योरेंस 6,260 रुपये में होगा। 16KW से अधिक क्षमता वाले दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का पांच साल के लिए इंश्योरेंस 12,849 रुपये में किया जाएगा। ये दरें अगले महीने से लागू होंगी।