दिवाली तक लॉन्च होंगी ये कारें, अभी से चुन लें अपना मनपसंद विकल्प
क्या है खबर?
भारत में अधिकतर परिवार अपने घर नई कार लाने के लिए त्योहारों के दिन को चुनते हैं। इसलिए दिवाली पर बाजार में कारों की अच्छी बिक्री होती है।
इसको लेकर कंपनियां भी अपनी नई कारों की लॉन्चिंग कर पहले से तैयार रहती हैं। इससे ग्राहक तक कार पहुंचाने के लिए कंपनियों के पास उचित समय रहता है।
इस बार मारुति और हुंडई के साथ कई कंपनियां अपनी नई कारें या उनके फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने को तैयार हैं।
#1
मारुति विटारा
कारों की बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एक नई कॉम्पैक्ट साइज SUV को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे विटारा नाम देने वाली है।
मारुति ने पहले यह नाम ब्रेजा के साथ जोड़ा था, लेकिन विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में इसका नाम बदलकर सिर्फ 'ब्रेजा' ही कर दिया गया है।
खबरें हैं कि कंपनी 20 जुलाई को इस कार से पर्दा उठाने वाली है। यह टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर का रीबैज मॉडल होगी।
#2
मारुति ऑल्टो फेसलिफ्ट
मारुति अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो का फेसलिफ्ट मॉडल भी लेकर आने वाली है। कंपनी इसे साल 2000 में पहली बार भारतीय बाजार में लेकर आई थी और साल 2012 में इसे अपडेट भी किया गया था।
ऑल्टो अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, अच्छी माइलेज और किफायती कीमत की वजह से बहुत सालों तक बेस्टसेलिंग एंट्री लेवल कारों की लिस्ट का हिस्सा रही है।
सितम्बर में इसके फेसलिफ्ट मॉडल के करीब 3.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है।
#3
मारुति सुजुकी बलेनो CNG और ब्रेजा CNG
मारुति सुजुकी ने फरवरी में बलेनो और हाल ही में 30 जून को ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
अब कंपनी इनके CNG मॉडल की भी टेस्टिंग पर काम कर रही है। मारुति की योजना अपनी सभी कारों को CNG वेरिएंट में भी उतारने की है, जिसके तहत अब तक कई कारें आ भी चुकी हैं।
ब्रेजा के CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा।
#4
हुंडई टक्सन
हुंडई 13 जूलाई को अपनी प्रीमियम SUV टक्सन की चौथी जनरेशन भारत में लॉन्च करने जा रही है।
हुंडई की पहली कार होगी जो ADAS तकनीक के साथ भारत में आएगी।
भारतीय बाजार में साल 2005 में हुंडई टक्सन की पहली जनरेशन लॉन्च की गई थी, फिर 2016 में तीसरी जनरेशन आई। अब कंपनी भारत में इसकी चैाथी जनरेशन लेकर आ रही है।
पहली जनरेशन की कीमत लगभग 16 लाख रुपये थी। उस समय यह एक लग्जरी कार थी।
#5
आयोनिक-5
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस साल अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की लॉन्चिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक, इसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है, लोकिन इसकी पेशकश जल्द ही कर दी जाएगी।
यह इलेक्ट्रिक SUV वैश्विक बाजार में पहले से मौजूद है। इसमें 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो सिंगल चार्ज पर AWD में अधिकतम 481 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं।