नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में पुरानी वेन्यू से क्या है नया? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर ने हाल ही में सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हुंडई ने वेन्यू को पहली बार मई, 2019 में बाजार में उतारा था। इसके लॉन्च से ही देश में यह कार खूब पसंद की गई थी। इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग के तीन सालों में ही कंपनी इसकी कुल तीन लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
ज्यादा दमदार और स्पोर्टी है इस कार का डिजाइन
नई वेन्यू के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसे अब टक्सन और क्रेटा 2022 की तरह हुंडई के नये डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसके अलावा इसमें नया मस्कुलर हुड, बड़ी और दमदार दिखने वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, नये डिजाइन किये गए बंपर, फ्रंट में नई LED DRL और रियर में L-शेप्ड रैप अराउंड LED टेल लाइट के साथ अपडेटेड ORVMs भी दिए गए हैं। इसे 16-इंच के पहले वाले अलॉय व्हील ही दिए गए हैं।
वेन्यू के पुराने मॉडल के समान ही रखे गये इंजन विकल्प
नई हुंडई वेन्यू 2022 के इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पुराने मॉडल के समान ही तीन इंजन विकल्प मौजूद हैं। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83hp की पावर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसका दूसरा विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
आधुनिक तकनीक से लैस है इस कार का इंटीरियर
नई वेन्यू के कैबिन में कई आधुनिक फीचर्स दिये गए हैं जो पिछले मॉडल में मौजूद नहीं थे। इसमें अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है जो इस सेगमेंट की किसी और कार में नहीं मिलता है। कंपनी ने इसे होम-टू-कार (H2C) नाम दिया है, इस वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप घर बैठे कार के कई फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे नये फीचर्स दिये गए हैं।
कितना हुआ कीमत में बदलाव?
हुंडई की सब-कोम्पैक्ट SUV वेन्यू के पुराने मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरु होकर 11.68 लाख रुपये तक रखी गई थी। नई वेन्यू में किए गए बदलावों के आधार पर इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और टॉप वेरिएंट टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 12.57 लाख रुपये है। बाजार में इसके 6 वेरिएंट्स E, S, S+, S(O), SX और SX(O) उपलब्ध कराए गए हैं।
अब तक कैसी रही है हुंडई वेन्यू की बिक्री?
हुंडई वेन्यू की बिक्री की बात करें तो इसने लॉन्च होने के महज छह महीनो में ही 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। 15 महीनों में वेन्यू की एक लाख यूनिट्स, 25 महीनों में दो लाख यूनिट्स और 31 महीनों में 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। लॉन्च से लेकर मई, 2022 तक कंपनी ने वेन्यू की कुल 3 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें लगभग 2.1 लाख पेट्रोल और 90,000 डीजल वेरिएंट शामिल हैं।