BYD भारत में उतारेगी नई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कब देगी दस्तक
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD अगले साल भारत में एक मिडसाइज SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने हाल ही में पुष्टि की है कि नए मॉडल को जनवरी, 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जा सकता है। आगामी B-सेगमेंट SUV का नाम BYD सील U होने की उम्मीद है। यह भारतीय बाजार में आगामी मारुति सुजुकी eVX और हुंडई क्रेटा EV से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा सील U का डिजाइन
आगामी BYD सील U के डायमेशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,775mm, चौड़ाई 1,890mm, ऊंचाई 1,670mm और व्हीलबेस 2,765mm होगा। लेटेस्ट कार में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स से बूट स्पेस को 552-लीटर से बढ़ाकर 1,440-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन कंपनी के 'ओशन एस्थेटिक्स' दर्शन से प्रेरित है, जिसमें एकीकृत LED हेडलाइट्स के साथ X-आकार की फ्रंट प्रोफाइल मिलेगी और 19-इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी।
605 किलोमीटर की रेंज देती है सील U
इलेक्ट्रिक SUV अंतरराष्ट्रीय बाजार में 71.8kWh और 87kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी से लैस है। चाइना लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल (CLTC) के अनुसार, 87kWh बैटरी 605 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। दूसरी तरफ छोटी 71.8kWh बैटरी वाला वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। बता दें, कंपनी e6 का फेसलिफ्ट मॉडल eMax 7 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।