BYD अक्टूबर में लॉन्च करेगी नई लग्जरी कार, जानिए क्या होगा इसमें खास
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय बाजार में अक्टूबर में एक नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मॉडल बाओ 5 हो सकता है। यह BYD के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता फैंग चेंग बाओ की ओर से चीन और अन्य बाजारों में बेची जाती है। इस ऑफ-रोड SUV का डिजाइन फोर्ड ब्रोंको और लैंड रोवर डिफेंडर से काफी प्रेरित है। बता दें, चीनी EV निर्माता भारत में अट्टो-3, e6 और सील सेडान बेचती है।
ऐसा होगा बाओ 5 का लुक
गाडीवाडी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने की योजना के साथ नई बाओ 5 को ला रही है। जानकारी के अनुसार, डायमेशन के मामले में यह डिफेंडर 110 के लगभग समान हैं। साथ ही इसमें सीधा फ्रंट फेसिया, एक बॉक्सी रियर, ऊंचे पिलर्स, सपाट बोनट, हल्की पट्टियां, बड़े व्हील आर्च मिलते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार के केबिन में 12.3-इंच की 2 स्क्रीन और एक 15.6-इंच की सेंट्रल डिस्प्ले भी मिलेगी।
प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
बाओ 5 को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और 31.8kWh LFP ब्लेड बैटरी पैक के साथ जुड़ा होगा। प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम इस कार को 125 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है और यह स्पोर्ट्स मोड में केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।