BYD सील के लिए शुरू हुई अनौपचारिक बुकिंग, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD अपनी सील EV सेडान को भारतीय बाजार में मार्च में लॉन्च कर सकती है। इसके लिए डीलर्स ने अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। BYD सील को हाल ही में चेन्नई में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। सील को पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। इसकी लंबाई 4,800mm, चौड़ाई 1,875mm और ऊंचाई 1,460mm है। सील BYD अट्टो-3 और E6 के बाद कंपनी की तीसरी गाड़ी होगी।
BYD सील में मिलते हैं ये फीचर
BYD सील की स्टाइलिंग कूप जैसी है, जिसमें ऑल-ग्लास छत, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, 4 बूमरैंग-आकार की LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप और पीछे की तरफ एक पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार शामिल है। लेटेस्ट कार में घूमने वाला 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्राइवर को अलग से 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। इलेक्ट्रिक कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन सेंट्रल AC वेंट से घिरा हुआ है और इसके ठीक नीचे ड्राइव सिलेक्टर और एक स्क्रॉल व्हील है।
सिंगल चार्ज में देगी 700 किलोमीटर की रेंज
BYD सील में एक 61.4kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर है। दूसरा 82.5kWh बैटरी पैक का विकल्प है, जो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अन्य BYD कारों के समान इसमें ब्लेड तकनीक मिलती है। सील को 2 पावरट्रेन विकल्प- सिंगल-मोटर और ड्यूल-मोटर मिलते हैं। ड्यूल मोटर सेटअप 3.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है।