BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान 5 मार्च को भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
चीनी वाहन निर्माता बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने भारतीय बाजार में अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान कार के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है।
इस गाड़ी को 5 मार्च को पेश किया जाएगा। यह कंपनी लाइनअप में पहले मौजूद BYD अट्टो-3 SUV और E6 MPV में शामिल होगी।
यह EV एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक-5 और किआ EV6 जैसे मॉडल्स से होगा।
फीचर
सील EV में मिलते हैं ये फीचर
BYD सील EV के बाहरी डिजाइन की बात करें, तो सामने बड़े LED हेडलाइट्स और विशिष्ट C-आकार के DRLs मिलते हैं।
लो-स्लंग प्रोफाइल और स्टाइलिश 5-स्प्लिट स्पोक अलॉय व्हील इसका लुक आकर्षक बनाते हैं। गाड़ी में पीछे की तरफ, फिश स्केल पैटर्न के साथ कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी इसकी सुंदरता बढ़ाती है।
लेटेस्ट कार में घूमने वाला 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पैनोरमिक ग्लास छत और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
पावरट्रेन
2 पावरट्रेन विकल्पों में आती है BYD सील
सील इलेक्ट्रिक सेडान वैश्विक स्तर पर 82.5kWh बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील ड्राइव सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर या ऑल-व्हील ड्राइव ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के विकल्प के साथ पेश आती है।
RWD वेरिएंट 313ps की पावर और 360Nm के टॉर्क के साथ सिंगल चार्ज में 570 किलोमीटर की रेंज देता है। AWD वेरिएंट (530ps/670Nm) एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
इसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।