BYD की गाड़ियों में मिलेगा एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने अपने स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी फैंग चेंग बाओ की ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक कारों में एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम की पेशकश करेगी।
इसके लिए उसने दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
फैंग चेंग बाओ लाइनअप के तहत आने वाली बाओ 8 SUV हुआवे के कियानकुन इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम को स्पोर्ट करने वाला पहला BYD मॉडल होगा, जो इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इन-हाउस विकसित
BYD अपनी गाड़ियों के लिए खुद विकसित कर रही तकनीक
BYD की ओर से हुआवे की तकनीक का उपयोग इन-हाउस विकास के साथ स्मार्ट ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।
कंपनी पिछले साल से हजारों इंजीनियर्स की नियुक्ति कर अपनी खुद का एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) विकसित करने में भारी निवेश कर रही है।
इससे पहले कंपनी ने बैटरी जैसे प्रमुख कंपोनेंट को स्वयं बनाकर लागत में कमी लाकर EV बाजार में अपना दबदबा कायम किया है।
भारतीय बाजार
भारत में दस्तक देगी फैंग चेंग बाओ ब्रांड की ऑफ-रोड SUV
भारतीय बाजार में भी BYD अपने फैंग चेंग बाओ ब्रांड की एक नई प्ल-इन हाइब्रिड तकनीक से लैस ऑफ-रोड SUV पेश करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी बाओ 5 को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।
बॉक्सी लुक में आने वाली यह SUV केबिन में 12.3-इंच की 2 स्क्रीन और एक 15.6-इंच की सेंट्रल डिस्प्ले के साथ दस्तक देगी। इसकी कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।