
BYD भारत में टेस्ला से मुकाबले के लिए ला रही इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
चीन की कंपनी BYD भारतीय बाजार में टेस्ला को टक्कर देने के लिए जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है।
टेस्ला भी देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रही है, ऐसे में कंपनी इससे पहले यहां अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
इस योजना के तहत यहां BYD सीगल इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है, जिसे ट्रेडमार्क कराया गया है।
आइये इस EV में के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फीचर्स
सीगल इलेक्ट्रिक कार में मिल सकते हैं ये फीचर्स
देश में पेश की जाने वाली BYD सीगल का डिजाइन वैश्विक स्तर पर मौजूद मॉडल के समान होगा। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट, कनेक्टेड LED टेललाइट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील मिलेंगे।
इसके केबिन में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.8 इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है।
इसके अलावा, ऑडियो कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक स्मार्ट लेयर्ड डैशबोर्ड, एक पावर्ड ड्राइवर की सीट, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स भी होंगे।
इलेक्ट्रिक रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 405 किलोमीटर की रेंज
BYD सीगल को यहां 38kWh क्षमता की बैटरी के साथ ही उतारा जा सकता है, जो 405 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
इसमें 70kW की मोटर मिलेगी, जो 94bhp की पावर के साथ 130 किमी/घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।
MG कॉमेट EV के विपरीत यह 5-दरवाजे वाले लेआउट के साथ आएगी। चीन में इसकी शुरुआती कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 9.4 लाख रुपये है और यहां इसे किफायती दामों पर उतारा जा सकता है।