Page Loader
बुगाटी की एक कार को आकर्षक रंग देने में लगते हैं लगभग 600 घंटे
बुगाटी की एक कार के पेंट में लगते हैं करीब 600 घंटे (तस्वीर: पिक्साबे)

बुगाटी की एक कार को आकर्षक रंग देने में लगते हैं लगभग 600 घंटे

Mar 19, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

फ्रांस की लग्जरी निर्माता कंपनी बुगाटी महंगी कार बनाने में सबसे आगे है। इन अल्ट्रा-प्रीमियम कारों को बनाने में महीनों लग जाते हैं। कार को सिर्फ पेंट करने में ही करीब 25 दिन यानी 600 घंटे लगते हैं। रंग को कांच जैसी फिनिशिंग देने के लिए कंपनी के पास पेंट एक्सपर्ट्स की टीम है, जो गाड़ियों पर कड़ी मेहनत करती है। शेड से बाहर आने से पहले कार पर पेंट की करीब 8 परतें होती हैं।

पेंट 

पेंट से पहले होती है बारीकी से जांच

कंपनी के मुताबिक, पेंट एक्सपर्ट्स प्राइमर लगाने से पहले प्रत्येक पैनल और हर परत की बारीकी से जांच करते हैं। बुगाटी बॉडी एंड पेंटिंग स्पेशलिस्ट साइमन वेटरलिंग कहते हैं, "बुगाटी हाइपर स्पोर्ट्स कार की पेंटिंग के लिए न केवल विशेषज्ञता की जरूरत होती है, बल्कि सप्ताह-दर-सप्ताह, कार-दर-कार, ब्रांड के उच्च-गुणवत्ता मानकों को पूरा करने की प्रतिबद्धता और महत्वाकांक्षा भी होती है।" बता दें, बुगाटी ने अपनी 110वीं सालगिरह के मौके पर 88 करोड़ की कीमत वाली कार लॉन्च की थी।