राजकुमार राव ने खरीदी मर्सिडीज बेंज GLS SUV, जानें क्या है कार की कीमत और फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज GLS SUV रखने वाले बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में राजकुमार राव का नाम भी शामिल हो गया है। बॉलीवुड सितारों के बीच मर्सिडीज की यह लग्जरी SUV अच्छी खासी पहचान रखती है। राजकुमार से पहले यह मर्सिडीज GLS मनीष पॉल, हुमा कुरेसी, वरुण धवन और मिर्जापुर स्टार विक्रांत मेस्सी ने भी खरीदी थी। अभिनेता ने अपनी पत्नी के साथ इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है मर्सिडीज-बेंज GLS का लुक?
मर्सिडीज-बेंज GLS कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे डिजाइन में अन्य SUVs की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील और 3135mm का व्हीलबेस भी मिलता है, जिससे इसके कैबिन में अधिक लेगरूम मिलता है। इस SUV के फ्रंट में एक बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का बड़ा लोगो है। इसके अलावा इसमें मल्टीबीम LED हेडलाइट भी हैं
दो इंजनों के विकल्प में आती है यह गाड़ी
मर्सिडीज की GLS भारत में पहली बार 2010 में CBU रूट से आई थी, इसके बाद 2013 से इसे यहां तैयार करना शुरु किया गया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने 2020 में इस कार की नई जनरेशन भी भारत में लॉन्च की। मौजूदा बाजार में इस कार के दो वेरिएंट GLS 400d डीजल और GLS 450d पेट्रोल उपलब्ध हैं। इनमें 2925cc का इंजन मौजूद है, जो डीजल में 700Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
मर्सिडीज-बेंज GLS में मिलते हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज बेंज GLS में भरपूर स्पेस वाला कैबिन है, जिसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
मर्सिडीज इस गाड़ी की पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में बिक्री कर रही है। इनकी शुरुआती कीमत 1.19 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। इस सीरीज में मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4MATIC की भी बिक्री करती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.8 करोड़ रुपये है।
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म
राजकुमार की आगामी फिल्म 'भीड़' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं। इसमें राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना और करण पंडित जैसे कलाकार हैं। मंगलवार को निर्माताओं ने 'भीड़' का पहला गाना 'हेरेल बा' रिलीज किया है, जिसमें कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के सामने आई परेशानियों को दिखाया गया है। यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।