नई BMW Z4 रोडस्टर शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 89.30 लाख रुपये
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी Z4 रोडस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
कपनी ने नई कार को Z4 M40i नाम से 89.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा है।
यह अगले महीने से डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्टअप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी।
BMW कार में 19-इंच M लाइट एलॉय व्हील, M स्पोर्ट्स ब्रेक्स, किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, मिरर कैप और ट्रैपेजॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स की पेशकश की गई है।
खासियत
BMW Z4 4.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार
BMW Z4 रोडस्टर में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 335bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस सेटअप को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
दावा किया गया है कि यह नई लग्जरी कार 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसके इंटीरियर में लैदर और अल्केन्टारा फिनिश के साथ ब्लू कंट्रास्ट स्टिचिंग, ब्लू पाइपिंग और M स्पोर्ट्स सीट्स दी गई है।