BMW X7 की तुलना में कितनी दमदार होगी ऑडी की आने वाली Q7? जानिए इनके फीचर्स
ऑडी कंपनी इस महीने भारत में अपनी 2022 Q7 SUV लॉन्च करने वाली है। यह कार पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है। कंपनी इस कार को आकर्षक डिजाइन और अपमार्केट केबिन के साथ लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में इसे 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 335hp की पावर जनरेट करता है। लॉन्च होने के बाद ऑडी Q7 का मुकाबला BMW X7 से होगा। आइए, जानते हैं इन दोनों में कौन सी कार बेहतर है।
डायमेंशन के हिसाब से बड़ी है BMW X7
2022 ऑडी Q7 में क्रोमेड ग्रिल, रूफ रेल्स, मैट्रिक्स LED हेडलैंप और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। दूसरी तरफ BMW X7 में बड़े सिग्नेचर ग्रिल, 22 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और लेजरलाइट तकनीक के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। डायमेंशन के हिसाब से BWM X7 बड़ी है। बता दें कि X7 की लम्बाई 5,151mm और व्हीलबेस 3,105mm है। वहीं, Q7 की लम्बाई 5,062mm और व्हीलबेस 2,995mm है।
दोनों ही गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई ऑडी Q7 और BMW X7 में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं। Q7 में तीन डिस्प्ले मोड के साथ वर्चुअल कॉकपिट, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और लिखावट की पहचान करने वाला 8.6 इंच का टचस्क्रीन इंस्टूमेंटल कंसोल मिलता है। दूसरी तरफ BMW X7 में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
BMW X7 में दिया गया है कई इंजनों के विकल्प
भारत में नई ऑडी Q7 को 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जायेगा, जो 335hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, BMW X7 में 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 335.2hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 3.0-लीटर के दो डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही गाड़ियों के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
क्या आपको पता है?
Q7 में सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक्ड-आउट केबिन, नए ऑडियो सिस्टम और हाई माउंटेड आर्मरेस्ट के साथ बड़ा सेंटर कंसोल दिया गया है। वहीं X7 में डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है, जिसमें वर्नास्का लेदर और एंबियंट लाइटिंग ऐडजस्टेबल सीटें दी गईं हैं।
जानिए दोनों में कौन सी कार है बेहतर
भारत में नई ऑडी Q7 को लगभग 80 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि BMW X7 की कीमत 1.06 से 1.73 करोड़ रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। X7 कार आकार में बड़ी है और अधिक इंजनों के विकल्प भी प्रदान करती है। हालांकि, हमारा वोट Q7 के पक्ष में जाता है क्योंकि इसमें अच्छा लुक, कई नए फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।