BMW X5 की तुलना में कितनी बेहतर है पोर्शे केयेन SUV? यहां जानिए
जर्मन सुपरकार निर्माता पोर्श ने भारत में केयेन SUV के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और कूपे में उतारा गया है। वर्तमान में इसकी बुकिंग भी जारी है। अनुमान है कि कार की डिलीवरी इस साल जुलाई में शुरू होगी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला BMW X5 से होगा। इसे भी जल्द ही अपडेट मिलने वाला है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी SUV बेहतर है।
अधिक आकर्षक दिखती है BMW X5
2024 BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर पहिये दिए गए हैं। पोर्शे केयेन SUV के फ्रंट एयर इंटेक पर विशेष प्लैटिनम फिनिश, 21 इंच के पहिये और पीछे 'पोर्शे' की ब्रांडिंग दी गई है। इसमें मौजूद ब्लैक साइड विंडो और स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम कार को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
BMW X5 में मिलता है पावरफुल इंजन
BMW X5 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm), 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) या 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन (523hp / 750Nm) दिया गया है। वहीं, 2024 पोर्श केयेन में 3,0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलता है, जो 463hp का पावर जनरेट करता है। इसमें 4.0-लीटर का एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 मोटर भी मिलता है, जो S ट्रिम में 468hp और कूपे टर्बो GT वेरिएंट में 650hp देता है। दोनों लग्जरी कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती हैं।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
2024 BMW X5 में 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं पोर्शे केयेन SUV में सिल्वर और टेक्सचर्ड एल्यूमीनियम फिनिश डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ब्रश एल्यूमीनियम डोर सिल्स, क्रेयॉन-रंगीन सीटबेल्ट, नए लोगो और पैरानॉमिक सनरूफ जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें एक प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 8-वे इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबले लेदर की स्पोर्ट्स सीटें शामिल हैं।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारत में मौजूदा BMW X5 की कीमत लगभग 98.5 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 2024 पोर्शे केयेन SUV की कीमत लगभग 1.36 करोड़ रुपये से शुरू है। भले ही पोर्शे केयेन SUV को कई इंजनों का विकल्प मिला है, लेकिन आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर्स, पावरफुल इंजन विकल्प, एक शानदार और तकनीक-फॉरवर्ड केबिन के कारण हमारा वोट BMW X5 को जाता है। केयेन SUV की तुलना में इसकी कीमत भी काफी कम है।