BMW X5 फेसलिफ्ट 14 जुलाई को भारत में देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
लग्जरी कार निर्माता BMW अपनी फेसलिफ्टेड X5 लग्जरी SUV 14 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी में अधिक स्मूथ हेडलैंप, फ्रंट और रियर में नया और आक्रामक बंपर, नए LED टेललैंप और आकर्षक डिजाइन में नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके साथ ही नई BMW X5 के केबिन में स्लीक i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं फ्लोटिंग यूनिट में 2 स्क्रीन होंगी, जिसमें एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी 14.9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी।
पहले जैसे ही मिल सकते हैं पावरट्रेन विकल्प
अंतरराष्ट्रीय बाजाराें में X5 में पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के कई विकल्प मिलते हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में इसे मौजूदा 3-लीटर डीजल (265ps) और 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (340ps) के साथ ही पेश करने की संभावना है। दोनों को ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 98.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है। वहीं यह लेटेस्ट कार मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी Q7 और वोल्वो XC90 से मुकाबला करेगी।