
BMW अगले महीने लॉन्च करेगी 5 नए वाहन, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
लग्जरी वाहन निर्माता BMW अगले महीने एक ही दिन भारत में अपने 5 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि नई BMW 5-सीरीज LWB, CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनी कूपर C, कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक 24 जुलाई को बाजार में पेश किए जाएंगे।
इनमें से जर्मन कंपनी की नई BMW 5-सीरीज LWB वर्जन एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के साथ आएगा, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
मिनी ब्रांड
मिनी की ये 3 गाड़ियां देंगी दस्तक
BMW के स्वामित्व वाली कंपनी मिनी की नई कूपर C और कूपर S 24 जुलाई को ही भारत में पेश की जाएंगी।
C वेरिएंट में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि S वेरिएंट 2.0-लीटर, 4-पॉट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। इनकी कीमत 43 लाख रुपये के आस-पास होगी।
दूसरी तरफ 66.45kWh बैटरी के साथ मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को उतारा जाएगा, जो 462 किलोमीटर तक की रेंज देगी और कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
दमदार होगा BMW का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
जर्मन कंपनी की दोपहिया वाहन शाखा BMW मोटरराड भी इसी दिन अपना CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतारेगी।
यह इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर एक बार चार्ज करने 130 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 0-50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 2.6 सेकेंड का समय लगता है और टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है।
लंबा व्हीलबेस और चौड़ा प्रोफाइल इसे मस्कुलर लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।