नई मिनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक 24 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता मिनी ने अपडेटेड कूपर S और नई जनरेशन की कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। इन गाड़ियों को 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
इनके लिए इसी महीने की शुरुआत में बुकिंग खोली गई थी और दोनों मॉडल्स को पिछले साल सितंबर में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था।
नई मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक bmw iX1 के साथ प्लेटफॉर्म साझा करेगी और यह किआ EV6, BMW iX1 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से मुकाबला करेगी।
डिजाइन
ऐसे हैं दोनों गाड़ियों के फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में ऑटागोनल ग्रिल, नए सिग्नेचर LED DRLs के साथ नए हेडलाइट्स, टेललाइट्स और टेलगेट मिलेंगे।
दूसरी तरफ मिनी कूपर में गोल हेडलैंप, ऑटागोनल ग्रिल और पीछे की तरफ यूनियन जैक से प्रेरित टेललाइट्स हैं।
कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में 9.5 इंच का गोल OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। कूपर S के केबिन में भी बड़ा गोल डिस्प्ले दिया है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों का काम करेगा।
पावरट्रेन
ऐसे हैं दोनों गाड़ियों के पावरट्रेन
कंट्रीमैन ई में 201bhp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो इसे 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
यह 66.45kWh बैटरी के साथ आएगी, जो 462 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इसकी कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास होगी।
कूपर S को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकेंड का समय लेगी।
इसकी कीमत 43 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।