Page Loader
BMW ने R20 कॉन्सेप्ट बाइक से उठाया पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 
BMW ने R20 कॉन्सेप्ट बाइक में सबसे दमदार इंजन दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@BMWMotorradIT)

BMW ने R20 कॉन्सेप्ट बाइक से उठाया पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 

May 25, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता BMW मोटरराड ने नई R20 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया है। इस कॉन्सेप्ट बाइक की खास बात इसका आकर्षक लुक और बिग बॉक्सर इंजन है। यह देखने में एक कैफे रेसर या बॉबर बाइक जैसी लगती है, लेकिन कंपनी ने इसे रोडस्टर बताया है। दोपहिया वाहन में एक नया डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक है, जिसे गुलाबी रंग में तैयार किया गया है। यह पुष्टि नहीं की है कि R20 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन कब आएगा।

डिजाइन 

ऐसा है R20 बाइक का डिजाइन 

BMW R20 कॉन्सेप्ट में सिलेंडर हेड कवर, बेल्ट कवर और एयर इनटेक फनल पॉलिश और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम से बने हुए हैं, जबकि पैरालेवर स्ट्रट, फुटरेस्ट सिस्टम और ISR ब्रेक कैलीपर्स गनमेटल में तैयार किए हैं। यह एक सिंगल-सीटर मोटरसाइकिल है, जिसमें रियर LED टेल लैंप को सीट में ही इंटीग्रेट किया है और सीट को क्विल्टेड ब्लैक अलकेन्टारा और फाइन-ग्रेन लेदर से बनाया है। इसके अलावा LED हेडलैंप LED DRLs के साथ आती है और इनमें 3D-प्रिंटेड एल्यूमीनियम रिंग है।

पावरट्रेन 

दमदार है बाइक का पावरट्रेन 

R20 कॉन्सेप्ट में 2,000cc, एयर-ऑयल-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया है, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली बड़ा बॉक्सर इंजन है। यह 100hp की पावर और 160Nm से अधिक टॉर्क पैदा कर सकता है। इस इंजन में नए सिलेंडर हेड कवर, नए बेल्ट कवर और एक नया ऑयल-कूलर भी शामिल है। इसमें 62.5 डिग्री स्टीयरिंग हेड एंगल और छोटा 1,550mm व्हीलबेस, आगे 17-इंच के वायर स्पोक व्हील और पीछे 17-इंच ब्लैक डिस्क व्हील लगा है।