Page Loader
BMW की नई 4 सीरीज कूपे को मिलेगा आकर्षक लुक, टेस्टिंग में दिखी झलक 
नई BMW M4 कूपे नए लुक के साथ आएगी (तस्वीर: ट्विटर@MPower_Daily)

BMW की नई 4 सीरीज कूपे को मिलेगा आकर्षक लुक, टेस्टिंग में दिखी झलक 

Jun 15, 2023
10:31 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW नई 4 सीरीज कूपे लाने की तैयारी कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नीले रंग की BMW M4 कूपे को थोड़े बदलाव के साथ नए बंपर, पहले जैसी बड़ी किडनी ग्रिल और हेडलाइट के नीचे नए ग्राफिक्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। लेटेस्ट कार में M4 CSL जैसी टेललाइट, रियर डिफ्यूजर में लगे बंपर के नीचे क्वाड-टिप्ड एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है।

पावरट्रेन

नई M4 में मिलेगा दमदार पावरट्रेन 

नई BMW M4 हाई-परफॉर्मेंस कूपे के पावरट्रेन विकल्पों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि यह मौजूदा M4 से उधार लिया जा सकता है। इसके CSL ट्रिम में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-6 पंप इंजन मिलता है, जो 543hp का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नई लग्जरी कार के केबिन में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।