BMW की M2 CS कार में मिलेगा दमदार इंजन, 2025 में हो सकती है पेश
दिग्गज कार निर्माता BMW अपनी M2 कार को अधिक दमदार रूप में लाने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता इसे CS बैज के साथ पेश करेगी। BMW ब्लॉग की रिपोर्ट के अनुसार, नई M2 CS की नूरबर्गरिंग में टेस्टिंग की जा रही है, जिसे 2025 के अंत में पेश किया जा सकता है। इसमें सबसे खास बदलाव इसका नया दमदार इंजन होगा। इसके अलावा, BMW कार में बड़े एयर इंटेक्स, किडनी ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर मिलेंगे।
BMW M2 CS का इंजन 500hp की पावर देने में होगा सक्षम
BMW M2 CS में 3.0-लीटर इनलाइन-6, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड S58 इंजन दिया जा सकता है, जो M2, M3 और M4 में भी संचालित है। कंपनी इसे अधिक पावर और टॉर्क पैदा करने के लिए ट्यून करेगी, जो 500hp से 520hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि M2 के इस क्लबस्पोर्ट वेरिएंट में केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा और इसे RWD लेआउट के साथ पेश किया जाएगा।