BMW के ICE मॉडल्स को मिलेगा इलेक्ट्रिक कारों जैसा लुक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
BMW के आगामी ICE मॉडल्स को इलेक्ट्रिक कारों जैसा लुक दिया जाएगा। इनका डिजाइन न्यू क्लासे काॅन्सेप्ट से प्रेरित होगा। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट के जरिए आगामी इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन की झलक दिखाई थी। कार निर्माता ने खुलासा किया है कि यह डिजाइन दर्शन EVs तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इसका इस्तेमाल ICE गाड़ियों में भी होगा। बता दें, इस साल की शुरुआत में न्यू क्लासे सेडान और न्यू क्लासे X क्रॉसओवर को पेश किया गया था।
डिजाइन प्रमुख ने कही यह बात
टॉप गियर के साथ बातचीत में BMW के डिजाइन प्रमुख एड्रियन वैन हूयडोंक ने कहा, "कंपनी अपनी भविष्य की आंतरिक दहन इंजन से चलने वाली कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह बनाना चाहती है।" उन्होंने कहा कि न्यू क्लासे डिजाइन भाषा ICE वाहनों में भी अपना रास्ता बनाएगी और प्रत्येक आगामी BMW कार इस कॉन्सेप्ट से डिजाइन संकेतों का उपयोग करेगी। कंपनी ने बताया कि ICE वाहनों को EVs से अलग करने के लिए विशिष्ट डिजाइन एलिमेंट और अनुपात होंगे।
2025 में आएगी न्यू क्लासे कॉन्सेप्ट की उत्पादन कार
लग्जरी कार निर्माता ने पहले ही 2029 तक कम से कम 5 न्यू क्लासे मॉडल पेश करने की अपनी योजना का खुलासा कर चुकी है। इनमें एक नई 3 सीरीज, एक प्रदर्शन-केंद्रित M3 और 1-2 SUV शामिल होंगी। इसके अलावा, इसमें एक स्पोर्टी हाई-राइडिंग कूपे भी होगी, जिसे कुछ महीने पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी की 2025 में वैश्विक बाजार में न्यू क्लासे कारों के उत्पादन वर्जन पेश करने की शुरुआत करने की योजना है।