कावासाकी निंजा SX H2 बनाम BMW S1000 RR: तुलना से समझिये कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा SX H2 के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया है। इसमें 998cc का इंजन दिया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला BMW की S1000 RR बाइक से है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
अधिक स्पोर्टी है कावासाकी निंजा SX H2 का लुक
कावासाकी निंजा SX H2 का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान हैं। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। कुछ महीने पहले ही BMW S1000 RR के बाहरी लुक में कई महत्वपूर्ण अपडेट किए गए थे। बाइक में नया LED हेडलाइट सेटअप दिया है, जो पुराने मॉडल पर पाए जाने वाले सिग्नेचर एसिमेट्रिक हेडलाइट्स से काफी अलग है।
दोनों बाइक्स में हैं पावरफुल इंजन
कावासाकी निंजा के SX H2 सीरीज में 998cc इनलाइन-फोर, लिक्विड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 11,000 rpm पर 200bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। BMW बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन दिया गया है, जो 11,000rpm पर 165bhp की अधिकतम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही यह इनलाइन-चार सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड फीचर से भी लैस है।
परफॉरमेंस में कौन-सी बाइक है बेहतर?
BMW S1000 RR बाइक की टॉप स्पीड 303 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह बाइक मात्र 2.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। दूसरी तरफ कावासाकी निंजा H2 SE की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है। साथ ही इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3 सेकेंड का समय लगता है। दोनों सुपरस्पोर्ट बाइक्स में इनवर्टेड फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई कावासाकी निंजा SX H2 और SX H2 SE में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। BMW S1000 RR में फायरब्लेड में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर?
नई कावासाकी निंजा SX H2 को 31.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ BMW S1000 RR को खरीदने के लिए 26.64 लाख रूपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देने होते हैं। दोनों बाइक्स को प्रीमियम लुक मिला है और इनमें 1000cc का पावरफुल इंजन भी लगा है। हालांकि, बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण हमारा वोट BMW S1000 RR को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।