BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो लग्जरी कार का उत्पादन बंद कर सकती है कंपनी, जानिए वजह
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता BMW जल्द ही अपनी दमदार BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो का उत्पादन बंद कर सकती है। जानकारी के अनुसार, कंपनी नवंबर, 2023 तक इस गाड़ी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी को सबसे पहले साल 2017 में लॉन्च किया था और 2021 में इसे फिर अपडेट किया गया। अब खराब बिक्री के कारण कंपनी इसे बंद करने की योजना बना रही है।
इस वजह से कंपनी बंद कर रही यह लग्जरी कार
HT ऑटो की रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 साल पहले लॉन्च हुई BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो लग्जरी कार ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही। पिछले कुछ सालों से इस कार की मांग लगातार कम हो रही थी और इसकी बिक्री में भी गिरावट देखी जा रही थी। साल 2022 में जर्मनी में इस गाड़ी की केवल 507 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस साल भी अब तक इस गाड़ी की कुल 237 यूनिट्स ही बिकी हैं।
कैसा है कार का डिजाइन?
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो एक आकर्षक कूपे कार है, जिसमें ढलान वाली छत, तराशा हुआ हुड, आकर्षक किडनी ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के बंपर उपलब्ध हैं। इसके किनारों पर इंडीकेटर माउंटेड ORVMs और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटेना, रेक्ड विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है यह लग्जरी कार
स्टैंडर्ड BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 255hp की पावर और 400Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है और ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो में ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल इंजन और 3.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है। अपने पावरफुल इंजन की वजह से यह कार जबरदस्त परफॉरमेंस प्रदान करती है।
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो BMW की 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार केबिन दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
इस कीमत पर आती है BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो
भारत में BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो 630i M स्पोर्ट मॉडल की कीमत 68.5 लाख रुपये से शुरू होती है और 630d M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 79.2 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।