BMW M4 कॉम्पिटिशन कूपे फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, अगले साल देगी दस्तक
जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW अपनी पूरी 4 सीरीज रेंज को अपडेट करने पर काम कर रही है। इसमें M4 कॉम्पिटिशन कूपे भी शामिल है। लेटेस्ट कार के प्रोटोटाइप की सार्वजनिक सड़कों और नर्बुर्गरिंग में टेस्टिंग की जा रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले साल मार्च में नई BMW M4 कॉम्पिटिशन कूपे का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इस गाड़ी का नया वर्जन हाई-परफॉर्मेंस और अपडेटेड डिजाइन के साथ आएगा।
ऐसा होगा नई M4 कॉम्पिटिशन कूपे का पावरट्रेन
बिमर पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया है कि अपडेटेड BMW M4 कॉम्पिटिशन कूपे अपग्रेड S58 इनलाइन-6 इंजन के साथ आएगा, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 20bhp ज्यादा पावर जनरेट करेगा। इसके AWD ट्रिम में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 516bhp की अधिकतम पावर देगा। बेस मॉडल मौजूदा मॉडल की तरह ही 467bhp की पावर आउटपुट के साथ जारी रहेगा। हालांकि, RWD ट्रिम में कथित तौर पर ये अपग्रेड नहीं मिलेंगे। यह पहले की तरह 496bhp की पावर देगा।
पहले से बड़ी होगी किडनी ग्रिल
आगामी M4 कॉम्पिटिशन कूपे के डिजाइन को लेकर रिपोर्ट में कहा है कि यह मौजूदा छोटी ग्रिल की जगह एक बड़ी किडनी ग्रिल के साथ आएगी। हालांकि, रिपोर्ट में परफॉर्मेंस कूपे के डिजाइन और मैकेनिकल अपडेट के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है। शुरुआत में यह लग्जरी कार अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च होगी। इसके बाद भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।