
BMW M3 भारत में अगले सप्ताह दे सकती है दस्तक, जानिए क्या होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
देश में त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद के साथ कार निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं।
इसी के मद्देनजर लग्जरी कार निर्माता BMW भी अगले सप्ताह अपनी नई M3 कार को पेश कर सकती है।
इस गाड़ी को 26 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह 5-सीटर सेडान मौजूदा माॅडल की तुलना में बदले हुए डिजाइन के साथ आएगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी M3
नई BMW M3 में किए गए बदलावों की बात करें तो इसमें बड़ी किडनी ग्रिल की जगह रेडिकल ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा, लग्जरी कार में अलॉय व्हील, स्लिम LED हेडलैंप और LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
साथ ही इंटीरियर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें HVAC कंट्रोल के साथ सेंटर में इंफोटेनमेंट सिस्टम को कॉकपिट जैसा अनुभव देने के लिए ड्राइवर की ओर थोड़ा झुका दिया है।
यात्रियों के मनोरंजन के लिए प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
आगामी BMW M3 में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो दो ट्यून स्थितियों में उपलब्ध होगा।
इसमें एक 473bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क पैदा करेगा, जबकि दूसरे में 503bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
भारत में इस लेटेस्ट कार को 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।