Page Loader
BMW M2 भारत में हुई लॉन्च, चंद सेंकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार 
BMW M2 को भारत में 98 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है (तस्वीर: ट्विटर/@Carpornpicx)

BMW M2 भारत में हुई लॉन्च, चंद सेंकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार 

Jun 08, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

जर्मन कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी M2 कूपे को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को 98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस दमदार स्पोर्ट्स कार को देश में आयात कर ग्राहकों को डिलीवर किया जाएगा। इस लेटेस्ट कार में कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, M सीट बेल्ट, हाई बीम असिस्ट के साथ अडैप्टिव LED हेडलैंप, हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, BMW कनेक्टेड पैकेज मिलता है।

रफ्तार 

M2 की टॉप स्पीड है 285 किमी/घंटे   

BMW M2 एक 2-दरवाजे वाली 4-सीटर तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है, जिसमें 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सेटअप 453hp की पावर और 550Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह सबसे तेज स्पोर्ट्स कार में से एक है, जो महज 4.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 285 किमी/घंटे है, जिसमें 3 ड्राइव मोड- कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक मिलते हैं।