BMW M 1000 XR बाइक की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जल्द लॉन्च होने के संकेत
BMW मोटरराड की M 1000 XR को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। BMW इंडिया ने पहले ही इसे अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर दिया है। इससे बाइक को जल्द पेश किए जाने के संकेत मिलते हैं और कई राज्यों में इसकी 50,000 रुपये की टोकन राशि पर अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह लेटेस्ट बाइक S 1000 XR पर आधारित होगी, जो एक शार्प और आक्रामक डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक में आएगी।
बाइक की टॉप स्पीड होगी करीब 280 किमी/घंटा
BMW M 1000 XR में 999cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा, जो 200bhp की पावर देने में सक्षम है और बाइक की टॉप स्पीड करीब 280 किमी/घंटा होगी। वहीं सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और एक रिमोट, एडजस्टेबल रियर शॉक मिलेगा। इसके अलावा बाइक में राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल, ABS मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी होगी। इसकी कीमत S 1000 XR की 22.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।