Page Loader
BMW की M1000XR बाइक में मिलेगी तेज रफ्तार, जल्द होगी लॉन्च 
BMW M1000XR को दमदार इंजन के साथ पेश किया जाएगा (तस्वीर: ट्विटर@nick_enghardt)

BMW की M1000XR बाइक में मिलेगी तेज रफ्तार, जल्द होगी लॉन्च 

Jun 06, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

BMW मोटरराड अपनी M1000XR बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और तस्वीरों में इसकी खासियतों के बारे में पता चला है। जर्मन कंपनी ने बाइक को रफ्तार देने और वजन को कम करने के लिए इसमें कई टॉप-स्पेक साइकिल पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। इसमें कार्बन रिम्स के साथ M रिम टेप, मेट्जेलर K3 रेसटेक RR टायर और सामने ब्लू M कैलीपर्स दिए गए हैं।

खासियत 

दमदार इंजन के साथ पेश होगी M1000XR बाइक 

BMW बाइक में M परफॉर्मेंस बार, मिरर्स, टिंटेड स्क्रीन, कार्बन विंग्स, और M टाइटेनियम एग्जॉस्ट मिलेगा। बाइक को खास बनाने के लिए कंपनी ने हैंडलबार पर 'M X1000R' टेक्स्ट जोड़ा है। हालांकि, इसके पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इसमें 1000cc इनलाइन-4 इंजन को अधिक पावर के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में इस लेटेस्ट बाइक को करीब 22 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।