
BMW M 1000 RR की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, मिलते हैं ये खास फीचर
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड ने भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक M 1000 RR की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह BMW S 1000 RR पर आधारित एक शानदार सुपरस्पोर्ट बाइक है।
इसका डिजाइन S 1000 RR से मिलता-जुलता ही है, लेकिन कार्बन फाइबर बॉडीवर्क, अधिक पावर और अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स इसे अलग बनाते हैं।
बेहतर हैंडलिंग के लिए बाइक को एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल से लैस बनाया गया है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आती है बाइक
डिजाइन की बात करें तो BMW M 1000 RR में मस्कुलर फ्यूल टैंक, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, अपवेट अक्रापोविक टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और एक विंडस्क्रीन दी गई है।
साथ ही बाइक में 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग सॉकेट, ऑल LED लाइटिंग सेटअप और M कार्बन पहिये मिलते हैं।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए सामने इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एल्यूमीनियम स्विंग आर्म लगे हैं, जबकि आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कीमत
BMW M 1000 RR की कीमत: 49 लाख रुपये
BMW M 1000 RR में 999cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 211bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मिलता है।
इसमें 4 राइडिंग मोड्स- रेन, डायनेमिक, रोड और रेस मिलते हैं और यह रेसिंग ब्लू मेटैलिक, लाइट व्हाइट और रेसिंग रेड कलर विकल्पों में उपलब्ध है।
मानक मॉडल की कीमत 49 लाख रुपये है, जबकि कम्पीटिशन वर्जन की 55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।