BMW ने लॉन्च की K1600 सीरीज की तीन हाई-परफॉरमेंस टूरिंग बाइक्स, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
दिग्गत वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में अपनी K1600 सीरीज की बाइक्स लॉन्च कर दी हैं।
K1600 सीरीज के तहत कंपनी ने तीन हाई-परफॉरमेंस टूरिंग बाइक्स K1600 बैगर, K1600 ग्रैंड अमेरिका और K1600 GTL देश में उतारी हैं।
इन सभी बाइक्स पर कंपनी तीन साल की वारंटी दे रही है। हालांकि, आप थोड़े और पैसे देकर इन्हे चार या पांच साल के लिए एक्सटेंट करवा सकते हैं।
इनमें पावरफुल 1649cc का इंजन दिया गया है।
डिजाइन
कैसा है इन बाइक्स का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ये सभी बाइक्स टूरिंग सेगमेंट की हैं और इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौकौर साइड मिरर, सिंगल पीस सीट्स, बड़ा फ्यूल टैंक, अपवेस्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
साथ ही इनमें ऑल डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी दिए गए हैं।
बता दें, K1600 बैगर एक आराम दायक टूरिंग बाइक, K1600 GTL एक हाई-परफॉरमेंस टूरिंग और K1600 ग्रैंड अमेरिका एक ग्रैंड टूरिंग बाइक है।
इंजन
पावरफुल इंजन के साथ आई हैं ये बाइक्स
इन तीनो बाइक्स में कंपनी ने 1649cc के छह सिलेंडर वाले इन-लाइन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 6,750rpm पर 160hp की पावर और 5,250rpm पर 180Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।
इन सभी बाइक्स में रेन, रोड और डायनामिक जैसे तीन राइडिंग मोड्स और थ्रोटल बाई वायर तकनीक भी शामिल है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
बता दें कि तीनो बाइक्स में लगभग एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। सभी बाइक में 10.25-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है, मैप नेवीगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इनके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
कंपनी ने ग्रैंड अमेरिका और GTL वेरिएंट में ऑडियो सिस्टम को भी शामिल किया गया हैं। सस्पेंशन के लिए इनमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
भारत में BMW K1600 बैगर को 29.9 लाख रुपये, K1600 GTL को 32 लाख रुपये और K1600 ग्रैंड अमेरिका को 33 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कंपनी ने भारत में स्पोर्ट्स लुक के साथ अपनी 310 RR बाइक लॉन्च की थी।
देखने में यह बाइक काफी हद तक TVS अपाचे RR 310 का रीबैज वर्जन लगती है। कंपनी ने इसमें 313cc इंजन का उपयोग किया है जो मौजूदा GS 310 और G 310 R में मिलता है।
साथ ही कंपनी ने अपनी नेकेड स्पोर्ट्स बाइक G 310 R का 2022 वेरिएंट भी लॉन्च किया था।