BMW iX1 को अपडेट करने की चल रही तैयारी, पहली बार दिखी झलक
क्या है खबर?
BMW अपनी iX1 इलेक्ट्रिक SUV का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। टेस्ट म्यूल को पहली बार यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसका अगला हिस्सा आवरण से ढका हुआ नजर आया है, जिससे पता चलता है कि iX1 के इसी हिस्से में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार को 2 साल पहले वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। यह मर्सिडीज EQA और वोल्वो XC40 रिचार्ज से मुकाबला करती है।
बदलाव
फ्रंट ग्रिल में हो सकता है बदलाव
iX1 के मिड-लाइफ अपडेट में फ्रंट लुक में थोड़ा बदलाव नजर आता है, जिसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल थोड़ी बड़ी हो गई है। हालांकि, बंपर मौजूदा मॉडल के समान दिखता है।
साथ ही गाड़ी का हेडलैंप और LED DRLs सिग्नेचर पहले के समान ही दिखते हैं।
लग्जरी कार में पीछे टेलगेट पर लगे बैज छुपे हुए है, जो लाइनअप में नया स्पोर्टी वेरिएंट भी हो सकता है क्योंकि इसमें आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर के साथ M स्पोर्ट पैकेज नजर आया है।
ADAS
ADAS तकनीक भी मिलने की संभावना
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि BMW इस गाड़ी में एक एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) का परीक्षण कर रही है।
iX1 को बैटरी पैक या अधिक शक्तिशाली मोटर के लिए अधिक दक्षता का भी लाभ मिल सकता है।
नई BMW iX1 को अगले साल के अंत में वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने की संभावना है। भारत में iX1 को एक्सड्राइव 30 M स्पोर्ट नाम से बेची जाती है, जिसकी कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।