BMW बदलने जा रही अपनी कारों के नाम, जानिए क्या है इसके पीछे कारण
BMW अपनी गाड़ियों के नामकरण के लिए नई रणनीति अपना रही है। इसके तहत कंपनी अपने ICE मॉडल्स के नामों के अंत में 'i' अक्षर हटा रही है। लंबे समय से वह इन गाड़ियों के नामों के अंत में इस अक्षर का उपयोग करती रही है। BMW ने ईंधन-इंजेक्टेड कारों को कार्बोरेटेड मॉडल्स से अलग करने के लिए 325i, 540i जैसे नाम इस्तेमाल किए हैं। इसमें कार की सीरीज और इंजन का आकार दर्शाने वाला 3 अंकों का नाम था।
इलेक्ट्रिक कारों को मिला 'i' बैज
लग्जरी कार निर्माता ने कार्बोरेटर मॉडल्स को बहुत पहले ही हटा दिया था और इसके बाद इलेक्ट्रिक कारों को 'i' के रूप में बैज दिया गया है। अब ICE कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग करने के लिए इनके नाम के अंत से 'i' अक्षर को हटाना शुरू कर दिया है। BMWBlog ने कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बर्नड कोबर के हवाले से कहा है कि कार निर्माता अब चाहती है कि 'i' केवल इलेक्ट्रिक कारों को इंगित करे।
नए नामकरण से दूर होगा नामों को लेकर भ्रम
इस नई नामकरण रणनीति के तहत कंपनी अगली जनरेशन की BMW X3 में एक नया मॉडल M50 जोड़ने जा रही है, जबकि वर्तमान मॉडल को M40i नाम दिया है। इस बदलाव का उद्देश्य ग्राहकों में ICE और इलेक्ट्रिक कारों के नाम को लेकर भ्रम को दूर करना है। उदाहरण के लिए कंपनी 5-सीरीज मॉडल के तहत एक इलेक्ट्रिक कार i5 बेचती है, जबकि इसका ICE मॉडल 540i कहा जाता है। कुछ ग्राहक इनके नामों से भ्रमित हो जाते हैं।