BMW i5 का शुरू हुआ उत्पादन, अगले साल भारत में देगी दस्तक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी i5 इलेक्ट्रिक कार का जर्मनी की फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया है।
कार निर्माता की 5 सीरीज सेडान कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को वैश्विक स्तर पर पेश किया जा चुका है और अगले साल भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह मिडसाइज इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और 5.7 सेकेंड में 0-96 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है BMW i5
BMW i5 के केबिन में कई उन्नत सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें से कई कंपनी के नए OS 8.5 सॉफ्टवेयर से संचालित होती हैं।
इसमें 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसमें भी स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इसमें हैंड्स-फ्री ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।