BMW i5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, देगी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी i5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इसे केवल टॉप-स्पेक M60 एक्सड्राइव वेरिएंट में उतारा गया है। कंपनी ने इसके लिए 4 अप्रैल को बुकिंग शुरू कर दी थी। BMW i5 को भारत में नॉन-मेटालिक अल्पाइन व्हाइट फिनिश में पेश किया है। मेटैलिक एक्सटीरियर पेंट शेड्स में M ब्रुकलिन ग्रे, M कार्बन ब्लैक, केप यॉर्क ग्रीन, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, सोफियोस्टो ग्रे, ऑक्साइड ग्रे और मिनरल व्हाइट रंगों का विकल्प शामिल हैं।
ऐसा है BMW i5 का डिजाइन
BMW i5 के डिजाइन की बात करें तो इसमें आक्रामक बंपर, बड़े इंटेक, क्लासिक किडनी ग्रिल और ब्लैंक्ड-ऑफ डिजाइन के साथ ही प्रत्येक यूनिट में 2 वर्टीकल स्टैक्ड LED DRLs और स्लिम हेडलाइट्स मिलती हैं। लेटेस्ट कार में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 15-रंग एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लैट-बॉटम M लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील भी दिया है। इसके अलावा एक बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा मिलता है।
BMW i5 की इतनी है कीमत
i5 M60 में 83.9kWh बैटरी मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 516 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 10-80 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट से कम समय लेती है। बैटरी 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ी हैं, जो संयुक्त रूप से 601hp की पावर और 795Nm टॉर्क पैदा करती हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.8 सेकेंड का समय लेती है और टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा है। इस गाड़ी की कीमत 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।