महंगी हुईं BMW F 900 R और XR बाइक, कीमतों में 90,000 रुपये तक का इजाफा
भारत में BMW की बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहकों को बता दें कि कंपनी ने नए साल की शुरुआत में देश में अपनी कई लोकप्रिय बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। हाल ही में BMW ने G 310 R और GS के दाम बढ़ाए थे और अब आ रही खबरों के अनुसार कंपनी ने F 900 R और F 900 XR की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। इनकी कीमतों में 90,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
बाइक्स में लगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
BMW F 900 R और F 900 XR में झुका हुआ फ्यूल टैंक, एक स्टेप अप सीट और सामने की ओर गोल्डन कलर के फोर्क्स लगे हैं। बता दें कि BMW F 900 R का वजन 211 किलोग्राम और XR का वजन 219 किलोग्राम है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए LED लाइट्स और कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स लगे हैं, जो इन्हें आकर्षक लुक देते हैं।
बाइक्स में दिए गए दमदार इंजन्स
अगर इन बाइक्स में दिए गए इंजन की बात करें तो ये दोनों ही एक जैसे इंजन्स से लैस हैं। BMW F 900 R और F 900 XR में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 895cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, जो छह स्पीड गियरबॉक्स से साथ आता है। इन बाइक्स के इंजन्स उन्हें स्टार्ट होने के लिए 105bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 92Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम हैं।
सुरक्षा के लिए हैं ये फीचर्स
कंपनी ने राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए BMW F 900 R और XR में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया है। इसके साथ ही आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक्स दो राइडिंग मोड्स रोड और रैन से लैस हैं। इनमें 43mm के टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पर सेंट्रल स्प्रिंग स्ट्रट लगाया गया है।
क्या है नई कीमतें?
जानकारी के लिए बता दें कि BMW F 900 R की कीमत 90,000 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब यह भारतीय बाजार में 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा F 900 XR के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये बढ़कर अब 10.95 लाख रुपये हो गई है। वहीं, F 900 XR के प्रो वेरिएंट की कीमत में भी 90,000 की बढ़ोतरी हुई है। अब यह भारतीय बाजार में 12.40 लाख रुपये में उपलब्ध है।
इन बाइक्स की कीमतों में भी हुआ इजाफा
BMW ने G 310 R और G 310 GS बाइक्स की कीमतों में भी इजाफा किया है। इनकी कीमतों में 5,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब भारत में इनकी बिक्री बढ़े हुए दाम के साथ होगी।