BMW ने पहली छमाही में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, बेची 5,867 यूनिट्स
लग्जरी कार निर्माता BMW ने इस साल की पहली छमाही के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। BMW इंडिया ने बताया है कि उसने इस अवधि में अब तक की सबसे शानदार बिक्री अर्जित की है। जर्मन कंपनी ने जनवरी से जून के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों सहित 5,867 यूनिट्स लक्जरी कारों की बिक्री की है। इसमें सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस बिक्री में SUV लाइनअप का 50 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में आधे बाजार पर कब्जे का दावा
पहली छमाही के दौरान कंपनी की i7, iX, i4 और मिनी SE इलेक्ट्रिक कारों की 500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी का दावा है कि लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है। इसी दौरान BMW मोटरराड ने 4,667 यूनिट्स प्रीमियम बाइक्स बेची हैं। इस बिक्री में G3 10R, G 310RR और G 310 GS का दबदबा रहा। कंपनी को उम्मीद है कि 2023 भारत में उसके लिए एक शानदार साल होगा।