BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, लाखों में है कीमत
BMW मोटरराड ने आज (1 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपना CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसके लिए बुकिंग खोली दी गई है और जल्द डिलीवरी शुरू होगी। CE 02 को 2 रंगों- कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक 2 के साथ 2 ट्रिम्स- स्टैंडर्ड और हाईलाइन पैकेज में पेश किया है। इसमें 2 बैटरी लगाने का विकल्प भी दिया है। यह कंपनी के BMW CE 04 के बाद देश में आने वाला दूसरा सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
सबसे हटकर है स्कूटर का डिजाइन
CE 02 को शहरी की सड़कों पर चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जो दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अलग नजर आता है। इसमें बहुत कम बॉडी पैनल है और केवल मोटर और बैटरी पैक को कवर किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डबल-लूप स्टील फ्रेम का उपयोग किया गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे एक एडजेस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है। दोपहिया वाहन में 14-इंच के पहियों पर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इन सुविधाओं के साथ आया है CE 02
BMW CE 02 मानक मॉडल में LED लाइटिंग, एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2 राइड मोड- फ्लो, सर्फ की सुविधा दी है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में सिंगल-चैनल ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस ऑपरेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म और एक 3.5-इंच माइक्रो TFT मिलता है। दूसरी तरफ हाईलाइन पैकेज में एक अतिरिक्त राइड मोड- फ्लैश, कंट्रास्ट जोड़ने के लिए रंगीन टेप, गोल्डन एनोडाइज्ड फोर्क्स, 3 रंग की सीट और एक स्मार्टफोन होल्डर प्लस कनेक्टिविटी और 1.5kW क्विक चार्जर दिया है।
108 किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर में एयर-कूल्ड सिंक्रोनस मोटर दी है, जिसे 1.96kWh की बैटरी से जोड़ा है। यह 45 किलोमीटर की रेंज और 45 किमी/घंटा तक की स्पीड दे सकती है। रेंज को 108 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए 1.96kWh की एक और बैटरी जोड़ने का विकल्प मिलता है, जिससे टॉप स्पीड बढ़कर 96 किमी/घंटा हो जाती है। इसे 1.5kW चार्जर से 3 घंटे और 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।